रिपोर्ट – तारकेश्वर कुमार, मुजफ्फरपुर/बिहार :
आंगनवाड़ी केंद्र समाज को सुव्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसका ज्वलंत उदहारण बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी बाल विकास परियोजना अंतर्गत बांगरा बंशीधर पंचायत में देखने को मिला जहाँ सेविका किरण कुमारी के द्वारा अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। जिसमे समाज से जुड़े तमाम गणमान्य लोगों ने मौजूद सभी कार्यरत महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम को लगन व उत्साह के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम के सञ्चालन में महिला पर्यवेक्षिका निशा किरण साथ ही कुढनी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जिन्नत कौसर का विशेष योगदान रहा। सीडीपीओ महोदया द्वारा अन्नप्राशन दिवस दिवस को संपन्न किया गया। उपस्थित लोगो को सरकार द्वारा आंगनवाड़ी के माध्यम से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी और साथ ही साथ 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनवाड़ी पर भेजने की अपील भी की गयी।
उपस्थित ग्रामीणों से बात चित में उन्होंने बताया की इस तरह के कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा समय समय पर आयोजित किया जाता रहता है। जिससे ग्रामीणों को इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिलता है।