जन्मदिन पर जरूर लगाएं एक पौधा : धर्म कुमार यादव

श्रवण कुमार यादव, बाराबंकी :

यदि जन्मदिन जैसे शुभ अवसरों पर एक पौधा रोपित कर उसका पालन पोषण किया जाए तो ऐसे पौधे जीवन भर यादगार बने रहेंगे और दूसरी तरफ हमारे समाज में व्याप्त पर्यावरण प्रदूषण को भी भगाएंगे।

उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मंगलवार को विकासखंड बंकी स्थित ग्राम फरेस्तीपुर निवासी एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह यादव के सुपुत्र वेदांश यादव के जन्मदिन के अवसर पर एक आम का पौधा भेंट करने के उपरान्त व्यक्त किए। साथ ही पौधे को रोपित करने व उसके पालन पोषण की जिम्मेदारी भी परिजनों को सौंपी। इसके अलावा आम जनमानस से भी ऐसे शुभ अवसरों पर एक एक पौधा रोपित करने की अपील भी की।

इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रमुख जिला महासचिव पुरुषोत्तम कुमार,ए टू जेड लाइव खबरें के सम्पादक अशरफ़ अल्वी, न्यूज़ लाइन नेटवर्क बाराबंकी ब्यूरो प्रमुख श्रवण कुमार यादव,मो. अहमद,सत्येंद्र कुमार मौर्य,लिव गार्ड डिस्टीब्यूसन राजकमल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!