श्रवण कुमार यादव, बाराबंकी।
बाराबंकी।करियर गाइडेंस “पंख पोर्टल” कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को जनपद बाराबंकी में जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में जिले की करियर गाइडेंस कार्यक्रम “पंख पोर्टल” जिला नोडल अधिकारी दीपमाला वर्मा, प्रधानाध्यापिका राजकीय हाई स्कूल मित्तई,देवा, बाराबंकी की देखरेख में जनपद बाराबंकी के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का करियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में स्थापित “करियर हब” का भ्रमण कराया गया।
उक्त बैठक में विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यपकों द्वारा विद्यालयों में गठित “करियर क्लब कमेटी” के विषय में विस्तृत रूप से अभिभावकों को जानकारी देते हुए “करियर हब” के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई, जिसमें “करियर हब” बनाए जाने के उद्देश्य तथा छात्र-छात्राओं को उससे मिलने वाले लाभ के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए अभिभावकों को उक्त “पंख पोर्टल” में अपने बच्चों को अधिक से अधिक सक्रिय रखने हेतु अनुरोध करते हुए जागरूक किया गया। इसी क्रम में विद्यालयों में गठित “करियर क्लब कमेटी” के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के करियर विकल्प, उनसे संबंधित कॉलेज, छात्रवृत्ति ,किसी छात्र को कौन सा करियर विकल्प चुनना चाहिए ,इस विषय में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।
ज़िला नोडल अधिकारी “पंख”दीपमाला वर्मा ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ,बाराबंकी ओ पी त्रिपाठी के द्वारा 19.07.24 को करियर गाइडेंस कार्यक्रम “पंख पोर्टल” के संबंध में जनपद बाराबंकी के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक की गईं , जिसमें करियर गाइडेंस ” पंख पोर्टल” से संबंधित बच्चों के रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रत्येक शनिवार होने वाली गतिविधियों तथा अन्य सभी कार्यों पर समीक्षा की गई एवं पंख पोर्टल पर बच्चों को शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करते हुए सक्रिय रहने के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए गए।