छात्र-छात्राओं ने पौधों के सुरक्षा हेतु पौधे गोद लिए

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

छटन : आज छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में आज विश्व पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए विज्ञान संकाय के छात्र छात्रों के लिए इको क्लब का गठन किया गयाl प्राचार्य ए. डी. अं चल ने इको क्लब के सदस्यों को शपथ दिलाईl इको क्लब प्रभारी अमीन सोनवानी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पृथ्वी का तापमान लगातार प्रतिवर्ष 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ती जा रही है l जिसके कारण हमें विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं भौतिक व मा न वी य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैl इन परिस्थितियों से बचने के लिए हमें वृक्षारोपण करना, जल का सदुपयोग करना एवं बच्चों को जागरूक करना महत्वपूर्ण उद्देश्य हैl

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की बहुआयामी कार्यक्रम के तहत “एक पेड़ मां के नाम” से वृक्षारोपण किया गया एक पेड़ हजारों पुत्र के बराबर होता है l क्लब के सदस्यों उमाकांत मिरी, लालाराम घृतलहरे, मोहन उपाध्याय, हेमचंद बारम ते ,ज्योति सिंह एवं छात्र-छात्राओं द्वारा50 पौधों का रोपण किया गयाl इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधों के सुरक्षा हेतु शपथ ग्रहण करते हुए एक-एक पौधे गोद लिया गया l इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कुमंत साहू एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहेl

Leave a Reply

error: Content is protected !!