रिपोर्ट–आकाश सिंह राठौर, फर्रुखाबाद :
फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के अंतर्गत, ग्राम दहेलिया निवासी, पीड़िता शीलू अग्निहोत्री पुत्री राम फेरे अग्निहोत्री अपने पिता के नाम की जमीन पाने के लिए, राजस्व ब पुलिस विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रही है फिर भी कोई अधिकारी पीड़िता की बात सुनने को तैयार नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दबंग भू माफियाओं पर बुलडोजर चलाकर कठोर कार्रवाई कर रही है वहीं अमृतपुर का राजस्व विभाग ब राजेपुर पुलिस द्वारा, पीड़िता के आदेशों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। पीडिता द्वारा बताया गया कि मेरे पिता राम फेरे पुत्र बादशाह के नाम गाटा संख्या 1190 ग्राम दहेलिया मैं रकबा 54 डेसिमल पर गांव के ही परिवरीजन ललित कुमार पुत्र मुंशीलाल ने कुछ वर्ष पूर्व जबरदस्ती कब्जा कर लिया था।
प्रार्थी द्वारा एसडीम कोर्ट में बाद दायर किया गया। एसडीएम कोर्ट अमृतपुर ने 2022 में पीडता के पक्ष में आदेश निर्गत किया था। इसके बाद विपक्षी ललित कुमार द्वारा अपर आयुक्त कानपुर के यहां अपील दायर की गई थी। अपरायुक्त द्वारा वर्ष 2023 में विपक्षी ललित कुमार पुत्र मुंशीलाल की अपील को निरस्त कर पीड़िता के पिता के पक्ष में आदेश निर्गत किया था। तब से अभी तक पीड़िता पुलिस राजस्व अधिकारियों के चक्कर काट रही है। कुछ दिन पूर्व राजे पुर थाने में क्षेत्राधिकारी, अमृतपुर रविंद्र नाथ राय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जब तक विधिवत निस्तारण ना हो, तब तक विवादित भूमि पर, कोई भी पक्ष फसल पैदावार नहीं करेगा। फिर भी दबंग ललित कुमार पुत्र मुंशीलाल द्वारा दिनांक 24.7.2024 को धान की फसल को रोप दिया गया। पीड़िता अब अधिकारियों के यहां चक्कर काटने को मजबूर हो रही है क्या पीड़िता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में न्याय मिल सकेगा अथवा राजस्व विभाग पीड़िता को इसी तरह चक्कर लगाने को मजबूर करता रहेगा।