
आजमगढ़ 30 जुलाई– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु/स्वःरोजगार बंधु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इम्तियाज अहमद निवासी ग्राम शमशाबाद, तहसील फूलपुर आजमगढ़ में मिनी औद्योगिक आस्थान, सुदनीपुर फूलपुर में प्लाट संख्या 1, 2, 3 के ऊपर 11 केवी विद्युत तार को हटवाने का अनुरोध किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि इकाई का मौलिक जांच कर विद्युत तार हटाने की विधि कार्यवाही हेतु यूपीपीसीएल को पत्र भेजना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना/एक जनपद एक उत्पाद योजना व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना/मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की समीक्षा की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने एलडीएम यूबीआई को निर्देश दिए की उक्त योजनाओं में अब तक जितने भी आवेदन स्वीकृत हैं, उसके सापेक्ष जल्द से जल्द ऋण वितरण की कार्यवाही पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि उक्त योजनाओं में जो भी प्रकरण लंबित है, उसे संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लम्बित आवेदनों का निस्तारण जल्द से जल्द करायें। जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं, उसका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर अवश्य किया जाए, कोई आवेदन बियान्ड टाइम न हो।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, सहित संबंधित अधिकारीगण एवं उद्यमी सुधीर अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।