पूर्ति निरीक्षक के रहमों करम पर फल फूल रहा कोटेदारों का भ्रष्टाचार, नहीं हुई कार्रवाई
राहुल सिंह, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर :
भले ही प्रदेश में गरीब जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक पास मशीन कांटा दिया गया है। जिसके कारण गरीबों को पूरा राशन मिल सके। लेकिन निचले स्तर पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। कर्मचारी जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सरकार के द्वारा ई केवाईसी कराई जा रही है लेकिन कोटेदार भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर केवाईसी के नाम पर 50-50 रुपए की वसूली करने में जुट गए हैं जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है न्यूज़लाइन नेटवर्क न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
बताया जा रहा है की तहसील क्षेत्र के गांव खंडौली निवासी कोटेदार राजकुमार जो अनूसूचित जाति से आता है उसके द्वारा गांव के दो युवकों को ई पास मशीन देकर केवाईसी का कार्य कराया जा रहा था इस दौरान युवकों के द्वारा 50-50 रुपए ई केवाईसी के नाम पर गरीब जनता से ठगे जा रहे थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था तथा रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने लेखपाल अमित शुक्ला से शिकायत कर दी तो लेखपाल ने ई केवाईसी के नाम पर वसूली कर रहे लोगों को पकड़ लिया तथा एसडीएम को इस बारे में जानकारी दी तथा थाना पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा ई पास मशीन व दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन ई पास मशीन के साथ ही पुलिस ने युवकों को छोड़ दिया। जिससे जिले में हड़कंप मच गया था लेकिन भ्रष्ट पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी के रहम करम पर कोटेदार अपनी काली कमाई कर जेब में ऊंची करने में लगे हुए हैं लेकिन शासन के द्वारा आए राशन पर आज भी कोटेदार नई-नई तरकीबे लगाकर कटौती करने में जुटे हैं।
जब यह मामला उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह के पास पहुंचा था तो वीडियो की जांच करवाकर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पूर्ति निरीक्षक कि के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए जिसमें आम जनता तकलीफ झेल रही है।