“डिजी शक्ति योजना : श्री बाबूराम फार्मेसी कॉलेज में युवाओं को मिले फ्री टैबलेट!”

करतार सिंह पौनिया, ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :

टूण्डला – शनिवार को डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थान श्री बाबूराम फार्मेसी कॉलेज, बाघई प्रथम, टूण्डला, फीरोजाबाद में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश द्वारा टैबलेट वितरित किए गए इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक बाबूराम यादव ने की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भंवर सिंह नगर पालिका अध्यक्ष, टूण्डला, श्याम सिंह यादव डिप्टी मेयर , मूलचंद्र निषाद प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य वार्ड न० 21 व प्रियांशु यादव उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के संयोजक कालेज के डायरेक्टर अनुपम यादव रहे । इस अवसर पर 79 छात्र / छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया, टैबलेट पाकर छात्र / छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर दिखाई दी । कार्यक्रम का संचालन डॉ० रामबृज यादव व अंबेश तोमर ने किया तथा कालेज स्टाफ से मनोज सिसोदिया, यशपाल सिंह, विकाश वरुण, विनीता पौनीयां, सुखवीर, सोवरन सिंह, आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!