अगर 15 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान ना हुआ तो 15 अगस्त को करेंगे आंदोलन–भानु

रिपोर्ट– आलोक यादव, छिबरामऊ/कन्नौज :


कन्नौज संवाददाता के अनुसार, आज भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा जिले के किसानों की समस्या को लेकर 11 सूत्री ज्ञापन छिबरामऊ तहसील में डीएम कन्नौज माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित करते ज्ञापन सौपा गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के रास्ट्रीय संगठन मंत्री अमन यादव द्वारा किसानो की समस्याओ को लेकर 11 सूत्री ज्ञापन यूनियन के पदाधिकारी ने डीएम कन्नौज को सौंप कर किसान भाइयों की समस्याओं को अवगत कराया | जिसमें किसानों ने अपनी कई समस्याओं को दर्शाया ए. आर. टी. ओ. इज्या तिवारी पर आरोप लगाया की बिना पैसे लिए किसानो की समस्या नहीं सुनी जाती है | और फोन पर बात करने पर गलत भाषा का प्रयोग करते हैं |
किसानो की मूंगफली मंडी तक ले जाने के लिए आरटीओ महोदय हाईवे पर खड़े होकर हम किसान भाइयों के ट्रैक्टर रोककर परेशान किया जाता है | और रामपुर निगोह की ग्राम सभा की जमीन पर लेखपाल अवनीश राठौर के द्वारा अवैध कब्जा करवाया जाना गांव में किसानों के ट्यूबवेल का अधिक बिल आना और कनेक्शन धारकों को परेशान करना और नगर मे नगर पालिका के द्वारा नाले की सफाई कर रोड के किनारे कूड़ा डाल देना |
छिबरामऊ मोहल्ला पटेल नगर में नाला का निर्माण न होने से जल भराव की समस्या बनी रहती है | पूर्व व पश्चिम तहसील गेट पर अवैध रुप से आधार कार्ड का बोर्ड लगाकर ठगी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए |
इन सभी समस्याओं से डीएम कन्नौज को 11 सूत्री ज्ञापन शौप कर अवगत कराया गया यूनियन के पदाधिकारी का कहना है, अगर 15 दिन के अंदर किसानो की समस्याओं का समाधान ना किया गया तो हम लोग 15 अगस्त को समस्त किसान यूनियन के अधिकारी व कार्यकर्ता तिरंगा लहराकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे |
इस मौके पर आर.पी. सिंह ठाकुर महासचिव अमन यादव राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंकित कुमार मंडल अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, प्रेम चतुर्वेदी, अयूब,रविकांत, रामकुमार, सचिन मिश्रा, आकाश कश्यप, अनिल कुमार शर्मा, अनुज यादव, नरेंद्र आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!