खराब ट्रॉसफार्मर तत्काल बदले जायें- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री
मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ मैनपुरी :
मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रॉजिट हॉस्टल में जन-शिकायतें सुनने के दौरान उपस्थित राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन-सुनवाई के दौरान जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे हैं, उन पर एक सप्ताह में प्रभावी कार्यवाही कर निस्तारण आख्या उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें, कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र किसी विभाग में अनिस्तारित न रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही करें, किसी भी शिकायत के निस्तारण पर अधीनस्थों पर निर्भर न रहें, समस्या के समाधान के लिए किसी भी फरियादी को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े, शिकायतकर्ता को त्वरित न्याय मिले। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य करें, संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आसानी के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ मिले, लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बरती जाए, किसी भी योजना में कोई अपात्र लाभान्वित न हो, सुनिश्चित किया जाए।
पर्यटन मंत्री ने अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की शिकायतों पर ध्यान दें, किसी भी उपभोक्ता को बिल के संबंध में कोई शिकायत न हो, विद्युत बिलिंग व्यवस्था सुधारी जाए, निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिला, तहसील, ग्राम स्तर पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, बेवजह विद्युत की कटौती न हो, खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित अवधि में बदले जाएं, अधीनस्थों पर नियंत्रण रखा जाए, कोई भी लाइनमैन किसी भी उपभोक्ता का शोषण न करें, फील्ड स्टाफ का प्रभावी पर्यवेक्षण, निगरानी हो। उन्होने कहा कि जन शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं, इसलिए अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समय से निराकरण करें।
आज जन-सुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री को काशीराम आवास नि. निर्मला देवी ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि वह आवास नम्बर 01/08 में काफी समय से निवास कर रही है. इसके अलावा प्रार्थिनी के पास कोई आवास नहीं है, प्रार्थिनी के पति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, उक्त आवास जिसके नाम आवंटित था उसकी मृत्यु हो चुकी है और उसके कोई वारिस भी नहीं है, उक्त आवास को उसके नाम आवंटित कराया जाये, जिस पर उन्होने परियोजना अधिकारी डूडा को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये, जगतपुर नि. नेमा देवी ने निजी भूमि पर मूर्ति स्थापित कराने की अनुमति प्रदान करने, वैष्णों नगर ज्योति ज्योति रोड नि. कमलेश कुमार मिश्रा, गोपाल शर्मा, धर्मेन्द्र शाक्य, रामलाल गुप्ता ने वैष्णों नगर के के. के. मैरिज होम वाली गली में विद्युतीकरण कराये जाने, किन्हावर नि. प्रीति पाल ने पति के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराये जाने, औरंध नि. सुनील कुमार सिंह ने 28 जून से गुमशुदा बेटी बरामदगी कराये जाने की माँग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया। जन सुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत रवि कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर, करहल अजय सिंह चौहान, संतोष कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल कुमार वर्मा, उदय चौहान, अमित गुप्ता, अर्जुन चौहान सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।