सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षा आवश्यक -डॉ अनिल कुमार मौर्य
संवाददाता राजन जायसवाल
सोनभद्र -विकास खंड करमा के ग्राम पंचायत पापी, करकी माईनर स्थित आंचल कैरियर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल मे विधायक निधि से बनवाये गये चार कक्षों का लोकार्पण रविवार को घोरावल विधायक डा. अनिल कुमार मौर्या ने किया।
इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है, शिक्षा से ही हमें नैतिक मूल्य समाज सेवा की भावना सामाजिक न्याय समरसता के महत्व को समझने में मदद मिलती है, शिक्षा का जीवन मे सकारात्मक प्रभाव पडता है। उन्होंने कहा कि आंचल कैरियर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल आसपास के छात्रों के साथ ही गरीब व असहाय बच्चों को भी शिक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
इस दौरान एक पेड़ मां के नाम व पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी करकी माइनर में पौधरोपण करते हुए उपस्थित लोगों से अपील किया कि अपने बुजुर्गों को अभिभावकों के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगायें।
इस अवसर पर हंस वाहिनी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक सर्वजीत कुशवाहा पूर्व प्रबंधक रणजीत मौर्य, धर्मेंद्र शर्मा,राहुल सिंह, पटेल सुधीर सिंह प्रधान संघ कर्मा के अध्यक्ष विकास सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र प्रसाद व आभार आंचल कैरियर कैरियर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक सियाराम सिंह ने व्यक्त किया।