भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट की मासिक बैठक

कन्नोज :

किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्य कर्ताओ ने अपनी मासिक बैठक गढ़पति गेस्टहॉउस मे गई और किसानो की समस्याओ पर चर्चा की गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार, आज बीशुनगढ़ रोड पर गणपत गेस्ट हाउस में मासिक मीटिंग की गई जिसमे यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि 3 तारीख को डीएम कन्नौज को दिए गए 11 सूत्री ज्ञापन को अगर सीएम तक ना पहुंचाया गया तो हम लोग आंदोलन करने को तैयार है |
जिसमें किसानों ने कहा कि अगर आर.टी.ओ. ने हम किसानों की बात पर ध्यान ना दिया और अपनी कार्य शैली को ना सुधारा तो हम लोग सैकड़ो ट्रैक्टर लेकर आंदोलन शुरू कर देंगे |
जिसके जिम्मेदार जिले के अधिकारी होंगे | आंदोलन में सहयोगी जिले भी सम्मिलित होंगे कानपुर नगर,कानपुरदेहात, फर्रुखाबाद,कन्नौज,औरैया, इटावा आदि जिले होंगे | इस मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे –
आर.पी. ठाकुर, अमन यादव, अमित कुमार, रामकुमार यादव, अयूब, सचिन मिश्रा, आकाश,नरेंद्र यादव,अनुज यादव,आमिर सिद्दीकी, प्रदीप कुमार, आलोक दोहरे, राजीव यादव, अखिलेश कुमार, बब्लु शाक्य,शिव शंकर,आदि लोग मौजूद रहे |
रिपोर्टर आलोक यादव (छिबरामऊ )

Leave a Reply

error: Content is protected !!