न्यूज़लाइन नेटवर्क सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
रिपोर्टर – विजय कुमार कोसले
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत लेन्ध्रा छोटे के शास. हाई स्कूल में पालक शिक्षक मेगा बैठक अभियान के तहत बच्चों के पालकों और अभिभावकों को निमंत्रित कर स्कूल हाल में मीटिंग रखा गया। इस मीटिंग में शिक्षकों ने पालकों को बताया कि बच्चों का शिक्षा स्तर और भी ज्यादा कैसे बेहतर बनाये। शिक्षकों ने कई मुख्य बिन्दुओं पर पालकों से चर्चा किए जिसमें से कुछ प्रमुख बिंदु रहें –
:: मेरा कोना।
:: छात्र दिनचर्या।
:: बच्चे ने आज क्या सिखा।
:: बच्चों की आकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा।
:: पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
:: बस्ता रहित शनिवार।
:: विद्यार्थियों के आयु / कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण।
:: जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र।
:: न्योता भोज।
:: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा।
:: विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालक और छात्रों को अवगत कराना।
अक्सर गांव घर में पालक अपने बच्चों को स्कूल में भर्ती करा देते हैं लेकिन वो खुद उनके शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं रह पाते। वो उतने में ही संतुष्ट जाते हैं कि उनका बच्चा तो रोज स्कूल आ जा रहा है। ऐसी स्थिति में बहुत से बच्चे धीरे धीरे कमजोर होते चले जाते हैं। इसी पर जोर देते हुए शिक्षकों ने पालकों से कहा कि अगर थोड़ा बहुत घर पर आप लोग भी ध्यान दें और बच्चों से पूछें की आज स्कूल में क्या पढ़ाया गया, क्या क्या होम वर्क दिये गयें इत्यादि। साथ ही मां बाप अगर बच्चों को सुबह और रात में रोज पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करते रहें तो बच्चों की ज्ञान में काफी अधिक वृद्धि होगी।
साथ ही शिक्षकों ने पालकों को स्कूल में मिलने वाली सरकारी लाभ जैसे बच्चों का फ्री स्कूल फिश (कक्षा 8वी तक), पुस्तक, ड्रेस, बेल्ट, टाई, मध्यान्ह भोजन, और स्कालरशिप के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम के अंतिम घड़ी में कुछ प्रतिभावान छात्रों को शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा एक-एक पेन और फुल के गुच्छे देकर स्वागत किया गया।
इस बैठक कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य एच. एल. चौरगे (हाई स्कूल प्रिंसिपल, लेन्ध्रा छोटे) के साथ सभी विद्यालयों के टीचर्स और ग्राम लेन्ध्रा, नाचनपाली, मुड़पार एवं प्रधानपुर से आए बहुत अधिक संख्या में बच्चों के पालकगण उपस्थित रहें।