न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी ऐसे ही नहीं मिल गयी, इसके लिए न जाने कितने वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है तब हम स्वाधीन हुए हैं। ये बातें जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने मुंगेली ग्रामीण मण्डल की बैठक में कही।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित ग्रामीण मण्डल की बैठक में शैलेश पाठक ने आगे कहा कि आजादी को अक्षुण बनाए रखने हेतु देश के लोगों में देशप्रेम की भावना होना जरूरी है। भाजपा द्वारा किये जा रहे तिरंगा यात्रा का उददेश्य लोगों में देशप्रेम की भावना को और ज्यादा जगाना और बढ़ाना है। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के जिला प्रभारी गिरीश शुक्ला ने कहा कि आजादी मिलने के साथ ही 14 अगस्त को देश के विभाजन को जनता को सहना पड़ा। भारत से पाकिस्तान जाने वाले मुसलमान खुशी खुशी चले गए, उन्हें वहां तकलीफ हुई ना भारत में तकलीफ हुई। किंतु पाकिस्तान से भारत आने वाले हिंदुओं को पाकिस्तान में जिल्लत,लूट,हत्या,बलात्कार आदि गम्भीर त्रासदी झेलना पड़ा। भारत आए तो बारिश का दिन होने के बावजूद उन्हें सर छुपाने की जगह नहीं मिली। खाली पड़े मस्जिदों में पनाह लिए तो वहां से भी खदेड़ दिए गए थे। अभी बंगला देश मे जो स्थिति हिंदुओं की हो रही है वही बल्कि इससे भी भयानक स्थिति उस समय थी। अतः देश के इतिहास के इस दुःखद घटनाओं के बारे में जानना नई पीढ़ी का अधिकार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी भावनाओं के अनुरूप तिरंगा यात्रा व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। बैठक में जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक व जिला कार्यालय प्रभारी कोटूमल दादवानी,मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया। संचालन महामंत्री राजीव श्रीवास ने एवं आभार जीवन पटेल ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक, जिला प्रभारी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस गिरीश शुक्ला,सह प्रभारी कोटूमल दादवानी,मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर,जिला मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील पाठक,जनपद सदस्य शैलेंद्र तिवारी,कृष्णकुमार तिवारी, जेठू सिंह,मनी सिंह,बसंत स्वर्णकार,डाक्टर सुरेश,जीवन पटेल,राजेश्वर सिंह टंडन, वकील मोतीराम साहू, जनक साहू,महेश यादव ,मोहित यादव, अशोक यादव,सुखुराम साहू, अशोक साहू,मोतीराम साहू ,कौशल नेताम,चंद्रहास गोस्वामी,इच्छा अनंत,हिरेंद्र जायसवाल,खूबी सप्रे,गोवर्धन यादव ,कृष्ण कुमार, दानीराम साहू आदि उपस्थित रहे।