श्रावण मास में शिव पुराण कथा सुनने से मिलती है मुक्ति
मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी । बिछवा क्षेत्र के गांव नगला मितकर में शिव महापुराण कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कथा पंडाल से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न मंदिरों से होते हुए बैंड बाजो की धुन पर बाद में कथा पंडाल में आकर वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलशो की स्थापना कराई गई।
शिव महापुराण कथा मैं बोलते हुए आचार्य कप शर्मा धर्मगुरु भारतीय सेवा ने कहा कि श्रावण मास के इस पवित्र महीने में शिव महापुराण सुनने मात्र से ही मनुष्य के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं भगवान शिव की आराधना जो नर और नारी विधि विधान से करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है भगवान शिव की शक्ति कलियुग में मनुष्यों के उद्धार के लिए पिंडी के रूप में जगह-जगह विराजमान है। शिव आदि अनादकाल है। श्रावण मास में शिव मंदिर में बेलपत्री व जल चढ़ाने से मनुष्य को शांति और सुख मिलता है। कार्यक्रम में प्रेम किशोर शर्मा विजयलक्ष्मी डॉक्टर रॉबिन शर्मा रॉयल पंडित आगरा मंडल से भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के साथ गोपाल आदित्य जोगेंद्र उदय कुमार आज लोग मौजूद रहे।