छाता में जल्द बनने की तैयारी में आधुनिक आवासीय कॉलोनी तैयारी में जुटे अधिकारी

मुख्यमंत्री सहभागिता आवासीय कॉलोनी बनाने को सर्व सहमति से किसानों से भूमि अधिग्रहण को लेकर छाता के तहसील के सभागार में हुई चर्चा।

आवासी कॉलोनी बनने से मूलभूत सुविधाएं छाता की जनता को मिलेगी

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा, छाता : मथुरा विकास प्राधिकरण एवं उप जिला अधिकारी छाता की अध्यक्षता में तहसील छाता सभागार में आज अधिकारियों और छाता के किसानों बीच एक बैठकर आवासीय योजना को लेकर आयोजित की गई, अधिकारियों ने बैठक में आए हुए किसानों को मुख्यमंत्री आवासीयोजना प्लान के बारे में बताया कि छाता में भी पूर्ण विकास हो उस सब का ढांचा तैयार करने के लिए सरकार द्वारा छाता में आधुनिक विकसित आवासीय योजना लाने की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। इस योजना के छाता में आने से वहां पर मूलभूत सुविधाएं शिक्षा, चिकित्सा , पार्क , बनेंगे और लायन एंड ऑर्डर की स्थिति में काफी सुधार भी आएगा। सभागार में अधिकारियों एवं किसानों के बीच में महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर आपस में चर्चा हुई , अधिकारियों के द्वारा किसानों को बताया गया, कि सरकार की मंशा है की छाता के अंदर जल्द ही एक विकसित कॉलोनी तैयार की जाए उसे सब के लिए आधा खर्च सरकार उठाएगी आधा खर्च प्राधिकरण उठाएगा एवं किसानों से उस टाउनशिप को बनाने के लिए उनकी सहमति भूमि क्रय करने के लिए ली गई है, कुछ किसान अभी राजी नहीं हुए हैं किसी दूसरों की बातों में आ गए हैं ,उनको समझा कर जल्द तैयार किया जायेगा, भूमि क्रय करने के बदले किसान को चार गुना सर्किल रेट से अधिक रेट दिया जाएगा।
वहीं बैठक में इसी दौरान आपस में चर्चा करते हुए कुछ किसानों द्वारा भूमि अधिग्रहण का विरोध भी किया गया। और भूमि देने के लिए तैयार भी नहीं हुए, किसानों ने बताया कि सरकार जनहित की कोई भी योजना लेकर के छाता में नहीं ला रही है , कोई पता नहीं सरकार की क्या मनसा है, छाता के किसानों को छलने का प्रोपगंडा कर उनकी जमीन को छीना जा रहा है। सरकार किसानों से जमीन लेकर कर प्रॉपर्टी डीलिंग कर बेचना चाह रही है।
इस दौरान विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एस बी सिंह,सचिव,उप जिलाधिकारी छाता,कानूनगो अवस्थी,लेखपाल मृदुल गौतम व छाता के भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!