न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव अंचल में स्थित लोटस पब्लिक स्कूल में बच्चो के बहुमुखी विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमे शनिवार को पाक कला से रूबरू कराने के लिए छत्तीसगढ़ के व्यंजनों से समामिस्रित आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो के पालक सहित नगर के प्रतिष्ठितगण शामिल थे।जिसमे बच्चों के द्वारा ख़ास मनभावन व्यंजन तैयार किया गया था जिसमेमोमोस,चौमिन, गुपचुप, फ्रेंच फ्राइज, भेलपुरी,समोसा,पपड़ी चाट, मंचूरियन, आइस क्रिम, कोल्ड ड्रिंक, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, साही रसमलाई, गाजर का हलवा, काजू बर्फी,बनारसी पान,पनीर टिक्का, इडली, आदि शामिल थे।इतना ही नहीं बल्कि स्कूल के द्वारा मज़ेदार खेल का भी आयोजन किया गया था जिसमे ग्लास बॉल,बलून,बकेट,रबर होलोग्राम प्रोजेक्ट आदि तैयार किया गया जिससे बच्चो में उत्साह देखा गया। बच्चों का मनोबल बढ़ाने अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष प्रवेश दुबे, थाना प्रभारी अमृत भार्गव, प्रदीप देवांगन, संजीव राजेत्री, स्कूल डारेक्टर लक्ष्मी साहू ,चेयरमैन नेहा साहू, पत्रकार संघ,स्कूल प्राचार्य डी.एन. जायसवाल सालिक साहू महेंद्र साहू सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।