मथुरा CISF के जवानों ने कई संगठनों और स्कूली छात्र छात्राओं के साथ तिरंगा रैली निकाली

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा। मीडिया से रूबरू होते हुए सीआईएसएफ उप कमांडेंट डॉ नीरज भारती ने बताया कि आज कई संगठनों और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ तिरंगा रैली निकाली गई है, तिरंगा रैली निकालने का उद्देश्य है कि लोगों को जो आजादी मिली है उसके बारे में एक संदेश दिया जाए और जो लोग हमें आजादी दिलाने में शहीद हुए हैं उनके बारे में बताना , बॉर्डर पर सीजफायर होते रहते हैं और हमारी सेना लगातार उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देती है,

हमारे युवाओं को देश की सेवा करनी चाहिए और सरकार द्वारा किए जा रही कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए 15 अगस्त के उपलक्ष में आज हमारे द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया है, संगठनों और स्कूली छात्र-छात्राओं को बताया गया है कि हम लोगों को कैसे आजादी मिली और किन-किन लोगों ने हमें आजादी दिलाने में अपना बलिदान दिया है,सहायक कमांडेंट सोमा रानी,उप निरीक्षक विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!