रिपोर्टर अक्षय कुमार ब्यूरो चीफ
तालग्राम कन्नौज :
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम काफी समय से टूटी पड़ी बाउंड्री वॉल जिस पर कोई भी अधिकारी का ध्यान नहीं है | बाउंड्री ना होने के कारण आवारा जानवरअस्पताल प्रांगण में घूमते रहते हैं |
प्राप्त विवरण के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वहुत सारी अशुविधाय नजर आ रही हैं काफी समय से टूटी पड़ी बाउंड्री जो कि आज भी टूटी ही पड़ी है | इस तरफ विभाग के किसी भी उच्च अधिकारी का कोई भी ध्यान नहीं है | जिस कारण आवारा जानवर स्वास्थ्य केंद्र के अंदर घूमते रहते हैं और स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में पानी भरा हुआ है जहां स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों के आवास हैं बाउंड्री टूटी होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि उसमें टूटी हुई बाउंड्री से कोई भी व्यक्ति या शरारती तत्व अभी भी प्रांगण के अंदर प्रवेश कर सकते हैं | जबकि उसमें स्टाफ के कई कर्मचारीयों के आवास बने हुए हैं जो पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं | और अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था ठीक नहीं दिख रही है |
कई वर्षों से वहां का जनरेटर खराब पड़ा हुआ है जबकि डिलीवरी केश वहां रात और दिन में आते रहते हैं लाइट न होने पर डिलीवरी मरीजो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है | जबकि शासन का आदेश है की जो भी डिलीवरी केस आता है उसको 24 घंटे अस्पताल में ही रखा जाए और 24 घंटे के बाद ही मरीज को डिस्चार्ज किया जाए | लाइट ना होने पर डिलीवरी वाले केश मे आई हुई महिलाओ को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है |