स्वामी आत्मानंद माध्यमिक विद्यालय में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

सुरेश रघु रिपोर्टर न्यूज लाईन नेटवर्क

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिन्दी माध्यम विद्यालय प्रेमभुवन प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के नव नियुक्त जनभागीदारी शाला विकास एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरेश रघु के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजा रोहण किया गया जिसमें श्रीमती लक्ष्मी साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा एवं पार्षद , श्रीमती नवीन वैष्णव जिला महामंत्री महिला मोर्चा एवं पार्षद , दुष्यंत नवरंग पार्षद , लीलाधर वैष्णव पार्षद प्रतिनिधि , अशोक साहू पार्षद प्रतिनिधि , रामा हिरवानी पूर्व एल्डरमेंन ,रामदुलार साहू पत्रकार , योगश देवांगन पत्रकार ,संदीप पटेल पत्रकार , बसंत सोनी पत्रकार , देवेंद्र खुटे,पुनीराम कुर्रे , गिरिजाशंकर धीवर प्रिंसिपल , खगेश दुबे प्रधान पाठक , बी एल चंद्राकर रिटायरमेंट प्रिंसिपल , प्रियतम भारद्वाज , अजय नारंग , लखन नामदेव , प्यारेलाल सुमन , अवधेश सोनवानी , तेज प्रकाश भारद्वाज , राजेश एक्का , चिन्मयी मिश्रा ,निशा राठौर , कौशल्या पटेल , हंसा पटेल , रचना तम्बोली , चांदनी दास , स्कूल के स्टॉप एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!