संवाददाता राजन जायसवाल,
ओबरा / सोनभद्र -ओबरा तहसील अंतर्गत अडानी फाउंडेशन, ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा द्वारा समुदायिक अवसंरचना कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सलाईबनवा (कोटा) एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय ओबरा गाँव, निंगा (पनारी) में बालक, बालिका एवं दिव्यांग शौचालय निर्माण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार जी के हाथों भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,इस विषय पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने विस्तार से जानकारी दिया, साथ ही यह भी बताया कि अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास,जल संरक्षण,ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है।
इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के प्रमेश बालान, प्रधानाध्यापक श्लेष कन्नौजिया, दीप ज्योति, चन्द्रभान यादव और गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।