मथुरा, लक्ष्मण सिंह संवादाता :
फरह ब्लॉक के गांव मेघपुर श्रीमती चरण देवी सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ लंबी कूद और कबड्डी का आयोजन किया गया।जिसमें कुछ पुरस्कार का आयोजन भी रखा गया। जिसमें जितने वाले प्रथम विजेता को 3100रु, द्वितीय विजेता को 2100रु, तृतीय विजेता को 1100रु से सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम विजेता विजय कुमार गांव साधन खेड़ा, द्वितीय विजेता आर्यन यादव गांव दखौला, तृतीय विजेता सौरभ यादव गांव पौरी के रहे हैं सभी गांव वासी और क्षेत्रवासी की मौजूदगी में इन्हें सम्मानित किया गया । ये प्रोग्राम एनसीसी करणपुर अमूल डेयरी के संस्थापक राकेश सिंह जी,धर्म जागरण समन्वय के जिला निधि प्रमुख रौतान सिंह जी , नगर संयोजक रामवीर सिंह जी, जिला सह संस्कृति प्रमुख रामजीत सिंह जी , नगर सह संयोजक देव अग्रवाल जी, ग्राम प्रधान पिंगरी थानसिंह जी, ग्राम प्रधान कोह हरेंद्र सिंह जी, और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ सेवक हरिपाल सिंह के द्वारा सभी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सफल हुआ ।