पांच साल से बिखरे हुए परिवार में सुलह कराकर पत्नी को पति के साथ खुशी खुशी विदा किया गया

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

मैनपुरी। एक महिला जो 5 साल से अपने पति से अलग रह रही थी, जिसके कारण उसके बच्चे भी अपनी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे थे, बच्चों की पढ़ाई पर तो असर था ही उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर हो रहा था। पूरा परिवार अस्त व्यस्त चल रहा था । इस परिवार की महिला द्वारा प्रार्थना पत्र संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा को दिया गया और अनुरोध किया गया कि मेरे बिखरते परिवार को बचाने का कष्ट करें जिसके क्रम में संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा द्वारा पति को बुलाकर वार्ता की गई। उनके द्वारा 6 काउंसलिंग करने के उपरांत उसके पति को महिला के साथ रहने हेतु सहमत किया गया, साथ ही बच्चों को संरक्षण मिला , बच्चे अपनी पढ़ाई दोबारा से कर सकेंगे महिला ने अपने पति को उपहार देकर सम्मानित किया, वहीं पति ने भी महिला को उपहार देकर सम्मानित करते हुए अपने साथ ले जाने को तैयार हुआ हालांकि महिला शुरू में तलाक चाह रही थी तलाक की स्थिति से परिवार का पुनर्वासन तक का सफर आज तय हुआ दोनों ही लोग हर्ष के साथ अपने परिवार में चले गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!