मथुरा सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह:
मथुरा। भाजपा के फायर ब्रांड नेता मुख्यमंत्री गोरख पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ 25 अगस्त रविवार को मथुरा दौरेपर आ रहे हैं। यहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर दर्शन तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर विकास कार्यों की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री कालिदास मार्ग लखनऊ से हैलीकॉप्टर में सवार होकर खेरिया हवाई अड्डा आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व होने वाले सांस्कृतिक, धार्मिक प्रशासनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।मुख्यमंत्री साय 4:25 पर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से राजकीय वायुयान में सवार होकर 5:15 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा पहुंचेंगे वहां से 5:20 पर हेलीकॉप्टर पर सवार होकर 5:40 पर मथुरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान केंद्र के हेलीपैड पर पहुंचेंगे वहां से वह सायं 6 बजे डैंपियर नगर जुबली पार्क के समीप नव निर्मित पाञ्चजन्य ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। यहाँ मुख्यमंत्री योगी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह सांसद हेमामलिनी द्वारा प्रस्तुत धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शिरकत करेंगे। तत्पश्चात रात्रि विश्राम के लिए वेटरनरी कॉलेज स्थित अतिथि गृह में पहुंचेंगे। सोमवार 26 अगस्त को मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे श्री कृष्ण जन्म स्थान जाएंगे वह वहां दर्शन कर जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामना संबोधन करेंगे। 10: 15 बजे श्री कृष्ण जन्मभूमि से वापस वेटनरी कॉलेज के हेलीपैड पर पहुंच जाएंगे यहां से वह हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट आगरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।