करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :
फिरोजाबाद l जनपद के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु मा0 पर्यटन एवम संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने आवास स्थित कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया, एक गार्जियन एवं नेतृत्व कर्ता के रूप में माननीय मंत्री जी ने नागरिकों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक न केवल सुना बल्कि इन समस्याओं में से कुछ का त्वरित समाधान भी किया, साथ ही कुछ समस्याओं का निराकरण करने का शीघ्र आश्वासन दिया। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्होंने उन समस्याओं से संबंधित अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता कर उन्हें शीघ्र दूर करने हेतु उन्हें निर्देशित किया।
माननीय मंत्री जी के समक्ष मुख्य रूप से कानून, भूमि अधिग्रहण, आवास, पेंशन जैसे अनेक समस्याएं उनके समक्ष आयीं अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए नागरिकों के चेहरों पर खुशी और उल्लास देखने को मिला जब उनकी समस्याओं का समाधान उन्हें त्वरित मिला।
इसी में एक याचिका कर्ता प्रेमा देवी जो वृद्ध महिला है उन्हें आवास नहीं मिल पा रहा था परंतु माननीय मंत्री जी के समक्ष जब उन्होंने अपनी समस्या को रखा तो माननीय मंत्री जी ने तुरंत वहां उपस्थित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इन्हें तुरंत आवास दिलाया जाए इससे प्रेमा देवी के चेहरे पर संतोष और आशीर्वाद का भाव दोनों दिखाई दिया। इसी तरह की कुछ प्रतिक्रिया शीला देवी के चेहरे पर नजर आई जिन्हें पेंशन संबंधी समस्या थी माननीय मंत्री जी ने उनकी समस्या को सुनते हुए तुरंत इसका निराकरण किया। इसी तरह से आशा देवी, जयश्री, प्रियंका इत्यादि की समस्याओं का समाधान भी माननीय मंत्री जी ने सुना और उनका निराकरण प्रस्तुत किया, जिससे उनके चेहरे पर हर्ष और उल्लास दोनों देखने को मिला।