विशाल दंगल का आयोजन


रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
समधन कन्नौज :
नगर पंचायत समधन में विशाल दंगल का आयोजन चल रहा है जिसमें दूर दराज से आए हुए पहलवानों ने एंट्री ली |
रोहतक से आए हुए बाबा पहलवान व समदन के मोनू पहलवान के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मोनू पहलवान ने बाजी मारी |
प्राप्त विवरण के अनुसार,समधन में हो रहे विशाल दंगल का आयोजन चल रहा है | जिसमें ग्रामीण इलाकों से लेकर दूर दराज के पहलवान अपनी एंट्री करा कर इस दंगल के आयोजन में भाग ले रहे हैं | जिसमें पहले छोटे-छोटे पहलवानों के बीच में कुश्ती हुई छोटे-छोटे पहलवानों ने अपने-अपने दाऊपैच दिखाएं जिसमें कई पहलवान मोनू से कुश्ती लेकर हार गए | जिसमें दानिश पहलवान आदिकाई पहलवानों से मोनू ने कुश्ती ली लेकिन मोनू ने सभी को परास्त कर दिया | आखिरी कुश्ती रोहतक से आए हुए बाबा पहलवान मैं मोनू के साथ कुश्ती ली जिसमें मोनू ने अपने दाऊपैच दिखाकर बाबा रोहतक से आए हुए बाबा पहलवान को पराजित कर दिया |
यह कुश्ती देखकर दशकों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने ताली बजाकर उसका उत्साह वर्धन किया | और आयोजक कमेटी की तरफ से मोनू पहलवान को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया | और ₹1100 का सम्मान कमेटी ने मोनू पहलवान का किया | मोनू पहलवान ने कुश्ती जीत कर कन्नौज जिले में अपना नाम ऊंचा किया | और लोगों ने मोनू पहलवान को आशीर्वाद दिया |
इस दंगल के आयोजन की व्यवस्था रुखसाद पहलवान व यासीन पहलवान के द्वारा की गई |

Leave a Reply

error: Content is protected !!