मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
मैनपुरी । आज नगर के सिंधिया तिराहा स्थित राशि ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्री प्राइमरी के छात्र छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं द्वारा राधा-कृष्ण तथा ग्वाल-वालों की मनमोहक पोशाक पहनकर आकर्षक ढंग से तैयार हुए। मौके पर मौजूद विद्यार्थियों, अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने भक्ति भाव से श्रद्धापूर्वक राधा-कृष्ण के जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने कृष्ण लीला के दृश्यों सहित राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। इस मौके पर कक्षा एक से कक्षा बारह के छात्र- छात्राओं ने कक्ष के बाहर बोर्ड पर राधा कृष्ण तथा उनसे जुड़ी वस्तुओं के चित्र बनाकर और बांसुरी के साथ पालने की सजावट कर अध्यापकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा मिश्रा ने उपस्थित छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है। इस मोके पर जितेंद्र सक्सेना, शिवेंद्र, मोहन शर्मा, ज्योति शाक्य, दीपा सिसौदिया, अपूर्व सक्सेना, प्रेमदीप यादव, वैष्णवी, गोल्डी, सानिया आदि शिक्षक , शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।