रोप वेः ब्रज में बरसाना बन रहा पर्यटकों का नया ठिकाना

बरसाना में 4 दिन में 7 हजार

श्रद्धालुओं ने किया रोप वे में सफर

रोप वे चालू होने के बाद बरसाना

पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा

गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा। ब्रज में बरसाना अब पर्यटकों का नया ठिकाना बन रहा है। बरसाना में रोप वे शुरू होने के बाद यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। चार दिन में सात हजार से अधिक लोगों ने रोप वे का सफर किया। श्रीजी के धाम बरसाना में स्थापित रोप वे को श्रद्धालु काफी पसंद कर रहे हैं। बुजुर्ग इसके जरिये अपनी दर्शन यात्रा को आसान बना रहे हैं। वहीं युवाओं के लिए यह पर्यटन और रोमांच का केंद्र बन गया है। 26 अगस्त की शाम को सीएम ने इसका उद्घाटन किया था। 27 अगस्त से इसका आम श्रद्धालुओं के लिए संचालन शुरू किया गया। 30 अगस्त तक सात हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने इसमें सफर किया। ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान रोप में घूमने के बाद सेल्फी लेते हैं। यह एक सेल्फी पाइंट भी बन गया है। लाडली किशोरी राधा रानी के भक्तों को 251 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ रहीं हैं। बरसाना में 15.89 करोड़ रुपये की लागत से मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधीन पीपीपी मॉडल पर विकसित रोप वे प्रोजेक्ट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है 210 मीटर लंबे इस रोप वे में 12 ट्रॉली संचालित राधाष्टमी पर हजारों भक्तों को मिलेगी सहूलियत राधाष्टमी पर हजारों भक्तों को रोप वे की सहूलियत मिलेगी। दरअसल, देश भर से इस दिन वृद्ध श्रद्धालु भी मन में राधारानी के दर्शन की इच्छा लेकर आते हैं। मगर, विशेष पर्वाें पर अधिक भीड़ के चलते वह सीढ़ियों पर चढ़ नहीं पाते थे। इस दफा उन्हें राधाष्टमी पर रोप वे के सफर का लाभ मिल सकेगा। प्रत्येक ट्रॉली में छह सवारी बैठती हैं जमीनी तल से रोपवे की ऊंचाई 30 मीटर है। पांच से सात मिनट में भक्त नीचे से ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर पहुंच जाते हैं। महज 100 रुपये इसका किराया तय किया गया है। अगर कोई यात्री केवल एक तरफ के लिए ही रोप वे का इस्तेमाल करता है, तो उसे 60 रुपये देने पड़ते हैं। पांच वर्ष तक के बच्चों को इसमें निःशुल्क सफर की सुविधा दी है। रोप वे के जेई संजय सिंह ने बताया कि सरकार के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का काफी लाभ लोगों को मिल रहा है। श्रद्धालु आसान सफर के साथ ही रोमांच के लिए भी इसमें सफर कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!