रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली
31 अगस्त शनिवार को +2 हाई स्कूल चकगुलामुद्दीन , पटेढ़ी बेलसर में भारत की मशहूर साहित्यकार,निबंधकार एवं कवयित्री अमृता प्रीतम की 105वी जयंती पर “उनकी रचनाओं में नारी स्वपन और भारत विभाजन ” विषय पर सेनिमार आयोजित किया गया । जिसमें राजकीय अध्यापक सम्मान 2023 से सम्मानित हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में युवाओं के प्रेरणा श्रोत शिक्षक श्री अनिल कुमार द्वारा लिखीत लघु काव्य रचना ” अद्विका काव्यामृत” पुस्तक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर “मानव संस्कृतिक संवर्धन संस्थान ” केशोपुर वैशाली द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए “राष्ट्र निर्माता सम्मान पत्र ” एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
मशहूर साहित्यकार एवं कवियित्री अमृता प्रीतम की रचनाओं से हमें सीख लेने की जरुरत है l भारत विभाजन पर त्रासदी का दर्द सचमुच उनकी रचनाओं में झलकता है । शिक्षक एवं कवि अनिल कुमार की रचना वास्तव में किसी औषधि से कम नहीं है l शिक्षक श्री कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं lइनकी रचनाओं से समाज को नयी दिशा और दशा मिलती रही है l पुस्तक का विमोचन विद्यालय में होने से बच्चों में प्रेरणा जागती है l उक्त बातें शिक्षक अनिल कुमार की काव्य कृति अद्विका काव्यामृत का लोकार्पण करते हुए विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कही l
प्रधान शिक्षक अमरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता और रत्नेश कुमार के सफल संचालन में संचालित कार्यक्रम में विधायक श्री पटेल ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने घोषणा कर रखी है कि वे अपने विधान सभा की बच्चियों को सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर अपनी ओर से पच्चीस हजार रुपये देंगे,अब चकगुलामुद्दीन की बारी है l उन्होंने कहा कि वे शुभकामनाएं देते हैं कि इन्हें राष्ट्रपति अवार्ड भी मिले l एसआरपी कालेज चकिया,अनिल कुमार की प्रेरणादायी कृति है,इसमें सभी पक्षों का उद्घाटन किया गया। जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के विमर्श को साहित्य में लाने की कोशिश जिस कदर अमृता प्रीतम ने की उनकी अपेक्षा किसी दूसरे में कम दिखती है l शिक्षक अनिल कुमार के सृजनात्मक कार्य हमेशा प्रेरित करते रहे हैं l पूर्व मुखिया इंद्रजीत कुमार ने कहा कि मेरे प्रखंड में अनिल कुमार जैसे रचनाशील शिक्षक हैं l इनकी रचना प्रशंसनीय है l आगत अतिथियों का अभिनंदन शिक्षक रुपेश कुमार ने किया । अतिथियों का परिचय शिक्षक जिआउल अजीम ने किया जबकि विषय प्रवेश हिन्दी के शिक्षक शत्रुधन राम ने कराया था l कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में साहित्यकार डाक्टर रणजीत कुमार दिनकर,जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिविक्रम कुमार,पूर्व सरपंच भगवान सिंह,समाजसेवी सुनिल कुमार सुमन,सरपंच रीता ठाकुर,चंद्रशेखर पटेल,वशिष्ठ प्रसाद सिंह,शिक्षक सत्यनारायण सिंह,जिला पार्षद मनोज कुमार ठाकुर,पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार,गया प्रसाद,बलवीर सिंह,एम. जिसान ,बालेन्द्र पासवान सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं,व इलाके के शिक्षाविद मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक जुल्फेकार अली खां ने किया था। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्री पटेल,जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह,पैक्स अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में
शिक्षक अनिल कुमार की लघु काव्य कृति अद्विका काव्यामृत के लोकार्पण कार्यक्रम पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ l कवि रणजीत कुमार दिनकर,कवि अनिल कुमार,गया प्रसाद,सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं में क्रमशः अर्चना कुमारी,नंदिनी कुमारी,अंशु कुमारी,पुतुल कुमारी,स्मिता कुमारी,समीक्षा कुमारी,सोनाली कुमारी, कोमल कुमारी सहित अन्य अपनी कविताओं से लोट-पोट कर दिया l