राजगढ़ जिले सारंगपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डोबडा जमीदार मेरी मोटी ग्राम पंचायत सचिव महोदय को सोयाबीन 6000रुपे हो इसका ज्ञापन सोफते हुए किसान एकता जिंदाबाद नारे लगाते हुए ग्राम पंचायत में सभी किसानों ने मुख्यमंत्री जी के नाम सोपे ज्ञापन ज्ञापन में अपने मुख्य मांगों को लेकर किसानों में बताया कि सरकार आज किसानों की सोयाबीन 12 साल पूर्व में बिके हुए दाम में ले रही है जबकि हमारा प्रदेश में 2020-21 में सोयाबीन 10000 तक राजगढ़ जिले की कृषि उपज मंदिरों में बिक चुकी है सोयाबीन के वर्तमान भाव के चलते हुए किसान की लागत एवं खर्च भी नहीं निकल रहा है सरकार किसानों के साथ में कर्जी में डूबने वाला एक चक्रव्यूह में फंसा रही है यही चीज बोलते हुए ग्रामीणों ने बताया कि किसानों की सोयाबीन 6000 से लेकर 8000 रुपए के हिसाब से हिसाब से बिकिनी चाहिए अगर सोयाबीन इस रेट में नहीं बिकी तो सरकार उसकी भरपाई करें तभी किसान हितेषी सरकार का दवा पूरा होगा और किसने की आए तभी दुगनी हो पाएगी मुख्य मांगों को रखते हुए किसानों द्वारा बताया गया हमारी उक्त मांगे पूरी नहीं होती तो हम जिला मुख्यालय एवं प्रदेश लेवल पर उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे