गौशाला संचालक की लापरवाही से मर रही गायें, मौके पर पहुंचे गौरक्षकों ने किया अंतिम संस्कार, बुलाई पुलिस

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा।राधाकुंड। क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में गायों की दुर्दशा हो रही है। गौशालाओं के नाम पर संलालक चांदी कूट रहे हैं। राधा नगर स्थित किशन दास की गौशाला में गायों के साथ अत्याचार किया जा रहा है।मरी हुई गौ माता को दूसरे के खाली पड़े प्लॉट में खुलेआम डाल दिया जाता है। जिसके खून निकल रहे थे। सूचना पर गौ रक्षक मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। राधाकुंड पुलिस मौके पर पहुंच गई। गौ रक्षक श्याम सुंदर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि संचालक गायों की देखभाल नहीं कर रहा है ऊपर से पैसा आ रहा है लेकिन गायों के लिए खाने रहने की व्यवस्था व्यवस्था नहीं है। गंदगी का साम्राज्य है। गायें भूखी मर रही है। गायों को खाली प्लॉट में डाल दिया जाता है।मृत गाय के थनों के पास से भी खून बह रहा था।गौशाला में एक नंदी का सींग टूटा पड़ा है और खून निकल रहे थे। गणेश गोस्वामी ने बताया गाय को मार कर हमारे बराबर में खाली प्लॉट में डाल दिया है। बदबू आती है।अक्सर ऐसा होता रहता है।आसपास के लोग सभी परेशान हैं। गौशाला में गायों के खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है। गौरक्षको ने जेसीबी की मदद से मृत गाय का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान गौरक्षक श्रेयस गुजराती, जितेंद्र गोस्वामी, कन्हैया लाल, गोविंद प्रजापति, श्याम सुंदर प्रजापति, कन्हैया तराना, सौरभ, अमर, रामवीर रॉकी ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!