श्याम जी पाठक संवाददाता न्यूज़ लाइन नेटवर्क ओबरा सोनभद्र
ओबरा सोनभद्र:-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में 3 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है छात्र संघ चुनाव को लेकर विगत 3 वर्षो से छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाती है लेकिन प्रशासनीक मौखिक हवाला देकर छात्र संघ चुनाव निरस्त कर दिया जाता है हम अपने धरने पर शान्ति पुरवक बैठे हुए हैं लेकिन कालेज प्रशासन हमारे धरने पर शान्ति भंग की जा रही है कालेज प्रशासन इतना डर गया है कि हमें आन्दोलन से हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन का पूरा प्रयोग किया जा रहा है पर हम डरने वाले नहीं है छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने बताया की छात्र संघ चुनाव जिस तरह बिना किसी लिखित आदेश के जिस तरह इस वर्ष स्थगित किया जाता है वह शर्मनाक है और लोकतंत्र की नर्सरी है ना ही आधिकारिक तंत्र का हमारे लोकतंत्र की नर्सरी कहे जाने वाले छात्र संघ की हत्या करने का काम महाविद्यालय प्रशासन ने किया है विगत 3 वर्षो से जिस तरह से छात्र संघ की अधिसूचना जारी करने के बाद उसे निरस्त करने का काम किया गया है वह शर्मनाक है और निंदनीय है लोकतंत्र में सभी को जानने का हवाले जो चुनाव स्थगित किया जाता है या तो मौखिक आदेश का लिखित आदेश जारी किया जाए नहीं तो चुनाव कराया जाए अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम सब आमरण अनशन के लिए बहुत जल्द बाध्य होंगे धरने पर उपस्थित सत्येन्द्र कुमार यादव, आदर्श गुप्ता,अनुज सिह, अभिषेक अग्रहरी, आशुतोष यादव, नितेश गुप्ता , सिद्धान्त पटेल, मुकेश यादव, आनन्द, अमित पांडेय,आशिष शर्मा, अन्य तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित हैं ।