डीएम और एसएसपी ने मेले का किया पैदल भ्रमण,जानी व्यवस्था

रात्रि विश्राम के बाद सुबह भोर में ही लिया जायजा

मंडलायुक्त के दौरे से पूर्व परखी व्यवस्था

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

बरसाना । बरसाना में राधाष्टमी महोत्सव है जिसके लिए शाशन प्रशासन व्यवस्थाओं में लगा हुआ है । कस्बे में चारो तरफ लाइट भी लगाई जा रही है । अबकी बार विनोद बाबा के शिष्यों द्वारा भी श्रधूलों के स्वागत के लिए बनागल की थीम पर स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं । मंडलायुक्त का दौरा भी होना है । इसी को देखते हुए जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात्रि मेला क्षेत्र का दौरा किया और रात्रि विश्राम भी किया ।

गुरुवार को मंडलायुक्त का बरसाना दौर है और सभी अधिकारियों के साथ बैठक भी होनी है । बैठक में मेले से संबंधित विभागों से विस्तार से चर्चा होनी है । इसी को देखते हुए मंगलवार को जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारी डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय बरसाना पहुंचे और अधिकारी, सेवायत और मंदिर रिसीवर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और सभी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी श्रद्धालु के साथ कोई भी गलत व्यवहार नही करेगा और मंदिर जाने का रास्ता एक ही रहेगा । गहवरवन की परिक्रमा भी बंद रखी जायेगी जिससे किसी भी प्रकार की आने जाने वाले रास्तों में दिक्कत न हो । दूसरी सीढ़ियों को आपातकालीन के लिए सुरक्षित रख जाएगा । बैठक लेने के बाद दोनों अधिकारी पूरे मेले क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रात्रि विश्राम भी किया और बुधवार की सुबह सुबह से ही अधिकारियों को साथ लेकर मुख्य बाजार होते हुए गाड़ी मार्ग से पैदल जयपुर मंदिर पहुंचे और वहां से राधा रानी मंदिर की व्यवस्था देखी और सुझाव दिए उसके बाद नीचे मंदिर जाने वाले सभी मार्गों का भी पैदल भ्रमण किया । प्रिय कुंड से लेकर सरकारी अस्पताल और चिकसोली तिराहा तक पैदल भ्रमण कर बारीकी से हर एक व्यवस्था को देखा । समय से पूर्व कमियों को दुरस्त करने के आदेश दिए ।

सुबह से ही अधिकारी दिखे मेला क्षेत्र में
बरसाना । बरसाना में हर वर्ष दो बड़े आयोजन होते हैं । लठमार होली और राधाष्टमी दोनों ही यहां के प्रमुख आयोजन है । जिनमे लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं । हर वर्ष की भांति इस बार भी राधा की नगरी बरसाना में 11 सितंबर की सुबह 5 बजे राधा जन्मोत्सव होगा । जिसमें राधा रानी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है । लाखों की संख्या में श्रद्धालु अभिषेक के दर्शन करने आते है जिनकी सुरक्षा की व्यवस्था शाशन प्रशासन करता है । जिसमे स्वास्थ्य से लेकर भीड़ के दबाब को भी कम करना होता है और जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार बरसाना आकर बैठक करते है और बेहतर व्यवस्था बनाते है लेकिन इस वर्ष पहली बार जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने रात्रि प्रवास कर मेले की गंभीरता को जाना और भोर में ही अपने अधीनस्थों के साथ पूरे मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया । कस्बे के लोगों ने सुबह सुबह जब दोनों अधिकारियों को देख तो बरबस ही बोल पड़े कि अबकी बार होंगी अच्छी व्यवस्थाएं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!