पानीगांव के तीन दिवसीय वायगीर मेला में श्रध्दालुओं को अव्यवस्थाओं के कारण झेलनी पड़ेगी दिक्कतें


मथुरा सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह
पानीगांव के वायगीर मेला में अलग अलग प्रांतों से आने वाले श्रध्दालुओ और मरीजों को अव्यवस्थाओं के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बतादें कि पानीगांव में 9 सितम्बर से तीन अलग अलग जगहों पर तीन दिवसीय बल्देव छठ मेला आयोजित किया जाएगा जहां मेला की तीनों जगहों पर श्रध्आलुओं के वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था मेला प्रबंधकों की ओर से नहीं की गई है और न ही शोचालय के लिए मोबाइल टायलेट आदि की कोई व्यवस्था है। ऐसे में मेला में उमड़ने वाली हजारों लोगों की भीड़ को व चालकों को वाहन खड़े करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
मेला के समय हर वर्ष देखा जाता है कि पार्किंग न होने के कारण मेला मे ईलाज कराने को अपने निजी वाहनों से आने वाले बाहरी लोग अपने वाहन को मजूबरन रास्ते में खड़ा करके चले जाते हैं। जिसके कारण दूसरे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!