औरंन्ध में बाजे डीजे की धुन पर निकाली गयी कलश यात्रा


वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों की कराई गई स्थापना।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी। बिछवां विकासखण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव औरंन्ध में श्रीमदभागवत से एक दिन पूर्व आचार्य रविनाथ महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीमद्भागवत गीता पोथी की पूजा अर्चना करायी। साथ ही कलशों का पूजन कराया। उसके बाद वैंड बाजे व डीजे की धुन पर जयकारा लगाते हुए भक्तों ने कलश यात्रा में भाग लिया। यात्रा गोंगा मेडी धाम पांच मंदिर ट्रस्ट मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न मंदिरों से होते हुए वापस कथा पांडाल में पहुंचे जहां कलशों की स्थापना कराई गई। कार्यक्रम में बोलते हुए कथावाचक आचार्य रविनाथ महाराज ने कहा कि कथा से पूर्व कलश यात्रा निकलने से सभी देवी देवताओं का आव्हान होता है। कथा में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा न हो इसलिए गौरी गणेश का पूजन कर सभी देवी देवताओं का आव्हान कर उन्हें स्थापित कराया जाता है। कार्यक्रम में मंदिर महंत सुशील सिंह चौहान,सिंटू चौहान, आदित्य भदौरिया, अजय सिंह, शिवा, शोभित चौहान, सूर्या, रघुवंश चौहान, रितिक चौहान, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!