छिबरामऊ तहसील में लेखपालों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी


रिपोर्टर आलोक यादव छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :
खनन माफियों के द्वारा लेखपाल व कई कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया था और मोबाइल आदि छीन लिए गए थे और खनन माफियों ने कुछ जरूरी कागजात फाड़ दिए थे जिसकी रिपोर्ट लेखपाल व अन्य कर्मचारियों ने थाना छिबरामऊ में दर्ज कराई थी जिस पर कोतवाली प्रभारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर राजस्व के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया | धरना प्रदर्शन किए हुए आज 4 दिन हो गए लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार, खनन माफियों ने ग्राम समाज की जमीन पर खनन चल रहा था जिसको लेकर ग्रामीणों ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से शिकायत की थी जिसपर विभाग के कर्मचारिओं की टीम मौके पर पहुंची दबंग खनन माफियों ने टीम को बंधक बना लिया था मोबाइल कागजात इत्यादि छीन लिए थे इसके बाद टीम बहा से जैसे तैसे निकल कर भाग और कोतवाली छिबरामऊ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन नेताओं के दबाव में पुलिस विभाग की तरफ से उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिससे नाराज राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया | धरना को चलते हुए आज चौथा दिन हो गया लेकिन किसी भी उच्च अधिकारी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया और दबंग खनन माफिया खुलेआम घूम रहे हैं | इधर नगर व शहर की जनता का कहना है की हड़ताल होने के कारण हम लोगों के जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिस कारण हम लोग परेशान हैं और हम लोग सुबह से आकर इंतजार करते-करते शाम को वापस बिना कार्य कराये ही चले जाते हैं | समस्या इतनी गंभीर है जिससे जनता परेशान है ग्रामीण जनता व क्षेत्रीय जनता का कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!