रिपोर्टर ध्रुव शर्मा
गुरसहायगंज कन्नौज :
नगर में चल रहे गणेश उत्सव रात्रि के कार्यक्रम बारिश के कारण नहीं हो पा रहे है जिस की कमेटी के कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर में गणेश उत्सव का कार्यक्रम कई जगहों पर चल रहा है लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रात्रि के कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं जिसके कारण कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है कार्यकर्ता पूरी तरह से व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं लेकिन बारिश के कारण व्यवस्थाएं फेल होती नजर आ रही हैं | नगर की चकोर रोड, तिर्वा रोड, गीता टॉकीज आदि जगहों पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है लेकिन रात्रि से हो रही बारिश के कारण गणेश उत्सव के कई कार्यक्रम रात्रि में नहीं हो पा रहे हैं कहीं पर झांकी का कार्यक्रम तो कहीं पर जवाबी कीर्तन होना था लेकिन बरसात ने सारा मामला गड़बड़ कर दिया जबकि कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत से कार्यक्रम को सजाया था लेकिन बरसात में टैंट आदि की व्यवस्था सब खराब हो गई है | बही पुजारी का कहना है कि बिना प्रभु की इच्छा के अनुसार हम लोग कुछ भी नहीं कर सकते प्रभु की जैसी इच्छा होगी वैसा ही कार्यक्रम होगा शायद अभी प्रभु को मंजूर नहीं है रात्रि के कार्यक्रम इसलिए यह बारिश हो रही है और प्रभु की मर्जी होगी तो सब कुछ ठीक हो जाएगा |