एजाज़ अहमद
ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
शुक्रवार को मर्यादपट्टी स्थिति पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी जी के आवास पर भारी भरकम भीड़ देखने को मिली
लोग सुबह से ही पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी( बीजेपी )के के आवास पर उनके आने के इंतजार में लोग बैठे थे
तय समय सीमा में विधायक जी के गाड़ी जैसे ही अपने आवास पर आ कर रुकी वैसे ही फरियादियों की भीड़ ने विधायक को घेर लिया
विधायक जी ने स सम्मान फरियादियों को अपने आवास के बैठक रूम में सभी को बैठाते हुए उनकी परेशानियों गौर से सुना और कहा की जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है किसी के साथ कोई अन्न्याय नही होने पाएगा और हमारी सरकार इस पर वचनबद्ध है फरियादियों की फरियाद और पीड़ितों की समस्स्याओं को सुन विधायक जी ने संबंधित को फोन कर उनकी समस्याओं को अधिकारियों को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द पीड़ितों को राहत देने और जांच प्रक्रिया में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द समस्स्याओ को दूर करने की बात कही
वहीं पर एक हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी के घर वालों ने
विधायक जी से अपनी और अपने घर वालों की बेगुनाही को बताते हुए न्याय की गुहार लगाई
है विधायक जी ने आई हुई महिलाओं से कहा है की न्याय व्यवस्था बीजेपी सरकार में शख्त है प्रशासन द्वारा जांच पूर्ण होने पर ही सही बात सामने आएगी
और किसी को सिर्फ आरोप के आधार पर परेशान करना न्याय हित में नहीं है