बड़े उत्साह के साथ मनाया गया वजन त्यौहार

न्यूजलाईन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

रिपोर्ट : सुरेश रघु

भटगांव – आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 05 में वार्ड क्रमांक 5 , 6 , 7 का वजन त्यौहार मनाया गया जिसमें तीनों वार्ड के बच्चों को तिलक लगाकर , आरती कर वजन त्यौहार मनाया गया , बच्चों का वजन एवं उचाई नाप किया गया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बनाये गए पौष्टिक आहार विभिन्न प्रकार के पकवान को बच्चों एवं माताओं को खिलाया गया ।
इस कार्यक्रम में सुरेश रघु पार्षद प्रतिनिधि , लीलाधर वैष्णव पार्षद प्रतिनिधि , लक्ष्मीकांत देवांगन मजनू पार्षद , इंदिरा केशरवानी पार्षद , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शीला देवांगन , पिंकी धीवर , पद्दमा सोनी , सहायिका विजय कुमारी देवांगन , विमला देवांगन एवं मितानीन ,माताएं , बच्चे उपस्थित थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!