थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित 04 वांछित अभियुक्त किये गए गिरफ्तार


न्यूज़ लाईन नेटवर्क शिव शंकर द्विवेदी ब्यूरो चीफ बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में अपराध नियंत्रण व अपराधियों/ वारण्टियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक हरैया श्री गोविन्द कुमार के कुशल नेतृत्व में-

थाना हरैया पुलिस द्वारा दिनांक 13.09.2024 को थाना स्थानी पर पंजी0 मु0अ0संं0- 134/24 धारा 2,9,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार क्र0स0 1. इस्लाम पुत्र ननके निवासी ग्राम लखाही H/O बराहवा थाना हरैया जनपद बलरामपुर 2. मोईद पुत्र अतिकुर्रहमान निवासी ग्राम कोहला थाना हरैया जनपद बलरामपुर 3. हाकिम पुत्र लल्लन निवासी ग्राम हज्जीपुरवा H/O गूगौली खुर्द थाना हरैया जनपद बलरामपुर 4. राजू साई उर्फ सलमान पुत्र अंगनू निवासी ग्राम हज्जीपुरवा H/O गूगौली खुर्द थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

  1. इस्लाम पुत्र ननके निवासी ग्राम लखाही H/O बराहवा थाना हरैया जनपद बलरामपुर
  2. मोईद पुत्र अतिकुर्रहमान निवासी ग्राम कोहला थाना हरैया जनपद बलरामपुर
  3. हाकिम पुत्र लल्लन निवासी ग्राम हज्जीपुरवा H/O गूगौली खुर्द थाना हरैया जनपद बलरामपुर
  4. राजू साई उर्फ सलमान पुत्र अंगनू निवासी ग्राम हज्जीपुरवा H/O गूगौली खुर्द थाना हरैया जनपद बलरामपुर

बरामदगी विवरण

  1. तीन अदद छूरी
  2. दो अदद बांका

गिरफ्तार कर्ता टीम

  1. व0उ0नि0 राजेश सिंह
  2. उ0नि0 वीरेंद्र कुमार शुक्ल
  3. हे0का0 उमेश कुमार
  4. हे0का0 सुनील कुमार
  5. का0 संतोष कुमार
  6. का0 नंदेश यादव
  7. का0 मनीष प्रताप
  8. का0 अतीश कुशवाह
    जनपद बलरामपुर

Leave a Reply

error: Content is protected !!