मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक नगर के स्टेशन रोड स्थित ओम सांई गेस्ट हाउस में हुई जिसमें समाज के लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए मुस्लिम वक्फ बोर्ड पर आपत्ति जताई है।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन सक्सेना ने कहा कि वक्फ विधेयक कानून भारत के संविधान सभा द्वारा नही बनाया गया था, वरन यह कानून अंग्रेजो की सरकार द्वारा भारत की जनता पर थोपा गया था। उन्होंने कहाकि अंग्रेजों के द्वारा बनाये गये समस्त कानून को समाप्त कर नये कानून बनाये जाने चाहिऐ।
महासभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुलश्रेष्ठ एड0 ने कहा कि बटबारे के बाद जो मुस्लिम पाकिस्तान गये, वे अपनी जमीन भारत में वक्फ बोर्ड को दे गये जबकि उनके हिस्से की जमीन जब पाकिस्तान में चली गई तो उनकी जमीन मकान आदि पर कोई अधिकार नही रहा, फिर उनको वक्फ करने का अधिकार नही रह जाता।
महामंत्री प्रमोद सक्सेना ने कहा कि नये कानून को बनाने के लिए जो संविधान सभा डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में बनाई गई थी, उस सभा की बैठकों में वक्फ कानून पर कोई भी चर्चा नही हुई थी। जवाहर लाल नेहरु के अतिरिक्त कोई भी सदस्य इस कानून से सहमत नही थे।
अमित जौहरी एड, विकास कुलश्रेष्ठ एड, निखिल कुदेशिया एड आदि ने कहाकि वक्फ बोर्ड कानून मानवता के साथ-साथ सभी को समान अधिकार के कानून का भी उल्लंघन है। भारत सरकार से मांग की है कि इस कानून में संशोधन नही अपितु कानून को पूर्णतः समाप्त किया जाना चाहिऐं।
बैठक में गोपाल शरण सक्सेना, डाॅ0 जितेंद्र सक्सेना, एड0 प्रवीण सक्सेना, राजू सक्सेना रंगशाला, डाॅ0 सूर्यमोहन सक्सेना, नकुल सक्सेना, विनय गांधी, शिवम सक्सेना , निखिल कुदेशिया, डाॅ0 हिमांशु सक्सेना, रजत सक्सेना, हर्षवर्धन सक्सेना, डाॅ0 आशा सक्सेना, आराधना सक्सेना, कुसुमलता श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।