कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का निरीक्षण किया

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर ने जिले के कई परीक्षा केंद्रों में जाकर छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर के साथ साथ परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस परीक्षा के लिए अधिकारियों की ऑब्जर्वर ड्यूटी लगाई गई थी। 22 ऑब्जर्वर ऑन ड्यूटी में थे, साथ ही 4 ऑब्जर्वर रिजर्व ड्यूटी में थे।

यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा रविवार को दोपहर 12 से 02ः15 बजे आयोजित किया गया। जिले के 22 परीक्षा केन्द्र में इसके लिए 6536 परीक्षार्थी के बैठने का व्यवस्था किया गया था, जिसमें 4537 उपस्थित और 1999 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। विकासखण्ड सारंगढ़ में 14, बरमकेला में 03 और बिलाईगढ़़ 05 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!