म्योरपुर संवाददाता (अहमद राजा )
सोनभद्र-: म्योरपुर में बड़े अक़ीदत के साथ निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस इस्लाम धर्म का महापर्व ईद मिलादु उन नबी बेहद ही अक़ीदत और मोहब्बत के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस ऐ मोहम्मदी में शामिल हुए म्योरपुर जमा मस्जिद से लेकर पुरे कस्बे मे भ्रमण किया गया जुलूस में शामिल लोगों ने अपने अपने हाथों में इस्लामी झंडा लिए हुए थे और नबी के नारे लगा रहे थे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले इस जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग निकलवाने के लिए म्योरपुर पुलिस साथ साथ जुलूस में चक्रमण करते नजर आए, इस दौरान जमा मस्जिद के सदर मोहम्मद अयूब , जामा मस्जिद ईमाम हाफ़िज़ मंजर आलम, हाफिज अब्बुल कैश,नजीर हुसैन,मोहम्मद नशीम, अतहर हुसैन, सलमान अली, रफीक अहमद, म्योरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, मोहम्मद वकील,एजाज अहमद, शकील अहमद(छोटन),भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, आशुतोष चतुर्वेदी (सपा नेता ), सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।