दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी – 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने के उपलक्ष में गौरव सेनानी ने प्रकोष्ठ केकड़ी, पुर्व सैनिक सेवा परिषद केकड़ी, वेटरेनस एसोसिएशन राजस्थान की तरफ से जय जवान जय किसान शहीद स्मारक केकड़ी में पुष्पांजलि व दीपांजलि का कार्यक्रम कर भारतीय सेना के सभी शहीदों को श्रद्धां सुमन अर्पित किए गए कार्यक्रम में केकड़ी विधानसभा के विधायक शत्रुघ्न गौतम, केकड़ी जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, केकड़ी पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के साथ गौरव सेनानी कर्नल दुर्गा लाल संरक्षक गौरव सेनानी प्रकोष्ठ केकडी, सूबेदार चैन सिंह अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिषद केकड़ी, सिपाही कालूराम माली प्रदेशाध्यक्ष वेटरेनस एसोशिएशन राजस्थान, गोपाल सिंह, किशन कुमार, महावीर सैनी, शराफत अली ,भंवरलाल जाट, नरेंद्र सिंह, रामगोपाल शर्मा , रामस्वरूप खाती इत्यादि के साथ सैकड़ो आम और जागरुक जनता ने शहीदों की श्रद्धांजलि स्वरुप दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रम का सफल बनाया। कार्यक्रम के पश्चात सभी पूर्व सैनिकों ने प्रशासन से आग्रह किया कि पूर्व सैनिक व सैनिक परिवारों का राष्ट्रीय निर्माण में अहम योगदान रहा है वह रहेगा सैनिकों के विशेष दिवस के उपलक्ष में प्रशासन द्वारा सैनिकों का मान सम्मान व सैनिकों के कार्यक्रम में सहयोग करने की अपेक्षा की जाती है उक्त कार्यक्रम सैनिकों के न होकर यह एक राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत कार्यक्रम होते हैं और ऐसे प्रेरणा स्रोत सैनिकों को सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज करवाकर आने वाली पीढ़ी को भारतीय सेना के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए नई पीढ़ी को उत्साहित करने का काम किया जा सकता है अतः आने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए अच्छी शुभकामनाओं के साथ सभी शहीदों को बारंबार नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया