रिपोर्टर आलोक यादव छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :
सौरिख रोड पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बाबा की बगिया को स्वर्ग धाम की तरह भक्तों ने सजाया जो पूरे नगर में एक आकर्षक केंद्र बना हुआ है |
प्राप्त विवरण के अनुसार,नगर पालिका छिबरामऊ में प्रसिद्ध बाबा की बगिया को भक्तों के द्वारा स्वर्ग धाम की तरह सजाया गया बहुत ही दूर दराज से भक्तों ने आकर पवनसुत हनुमान बाबा के दर्शन किए और लोगों ने बड़े ही विधि विधान से बाबा को भोग लगाया और अपनी हाजिरी लगाकर बाबा का आशीर्वाद लिया और भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया | और वही भक्तों ने जय श्री राम जय श्री राम के नारे भी लगाए घंटे और शंखों की धुन से पूरी बगिया में चारों तरफ शंख और घंटे की धुन सुनाई दे रही थी | बगिया में चारों तरफ स्वर्ग जैसा माहौल बना हुआ था | वहां के पुजारी ने बताया कि यहां हर मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में भक्ति आकर हनुमान जी की प्रार्थना करते हैं और बजरंगबली बाबा सभी को आशीर्वाद देते हैं और सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं ऐसी बाबा की कृपा कुछ भक्तों पर रहती है | बाबा ने बताया की बगिया को सजाने में लगभग 2 लाख ₹200000 का खर्चा सजावट सजावट मे किया गया है | गति वर्ष बुढ़वा मंगल का पवन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है |