छाता के किसानों ने फसलों में नुकसान की भरपाई के लिए एसडीम छाता को सौंपा ज्ञापन

बारिश से फसलों में हुए नुकसान के संबंध मे उचित मुआवजा दिये जाने संबंधी दिया ज्ञापन।

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा।छाता के किसानों द्वारा आज उपजिलाधिकारी छाता श्वेता को फसलों के हुए नुकसान के संबंध में एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन के माध्यम से यूपी जिला अधिकारी को अवगत कराया कि इस बार हुई अधिक वर्षा से किसानों की फसलों भारी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन करके बीमा कंपनी द्वारा उचित मुआवजा दिलवाया किसानों को दिलवाया जाए,तथा पिछला किसानों का बीमा भुगतान जो किसानों को नहीं मिल पाया है ,वह भी समय से किसानों को मिले, किसानों की परेशानियों को दूर किया जाने संबंधी ज्ञापन दिया गया। इस संबंध में रालोद नेता जगपाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार वर्षा अधिक होने से धान ज्वार, कपास,बाजरा आदि की फसलों में बहुत नुकसान है, किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कंपनियों द्वारा उचित मुआवजा दिलवाना चाहिए ,इसी संबंध में ज्ञापन दिया गया है। वही दिगंबर चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वे जमीनी हकीकत पर होना चाहिए, और किसानों को पूरा मुआवजा मिलना चाहिए, और मुख्य बात है, यह कि छाता के किसानों को कहीं तो बीमा मिल जाता है ,कहीं पर बीमा नहीं मिलता ,इसके लिए भी उपजिलाधिकारी छाता को ज्ञापन दिया गया है।
इस दौरान ओमवीर सिंह,राजवीर, हरीचंद,पवन, सतीश, विकास, सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!