प्रान्तीय अध्यक्ष पद पर सुरेश चंद्र, प्रान्तीय महामंत्री पद पर के0के0 अवस्थी एवं प्रान्तीय कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश श्रीवास को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो के जिला मैनपुरी
उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय स्व0श्री त्रिपुरारी शरण जी के 128वी जयंती एवं स्व0श्री फकीर चन्द शर्मा जी के 99वें
स्मृति दिवस समारोह एवं परिषद के प्रान्तीय कार्यकारिणी के पदों पर चुनावों हेतु निर्धारित समय से मुख्य अतिथि चेतन माहेश्वरी जी पूर्व प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई विभाग उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता एवं अन्य मंचासीन न्यायमूर्ति रूप सिंह जी डा0 ए के माहेश्वरी डा0सतीश चन्द साहू , शशी तिवारी, चुनाव अधिकारी , सुरेन्द्र कुमार गावा, विशाल अग्रवाल आदि। मुख्य अतिथि के द्बारा दीप को प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती एवं स्व0श्री त्रिपुरारी शरण जी एवं स्व0श्री फकीर चन्द शर्मा जी के चित्रों पर माल्यार्पण के पश्चात मंचासीन शशी तिवारी द्बारा सरस्वती वंदना एवं भजन एवं गीत गायन से कार्यक्रम समय से प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात रमेश पंडित जी ने सराहनीय मंच संचालन के द्बारा मंच एवं प्रदेश की विभिन्न दूरस्त जनपदो से संगठन के प्रान्तीय एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारियों एवं अन्य उपस्थितो द्बारा पेंशनर्सो की उत्कृष्ट एवं अभूतपूर्व सेवाओं के लिए बारी बारी से एक एक करके उन्हें मंच पर वुलाकर शाल ओढ़ाकर कर माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए संगठन के50से भी अधिक पुरूष एवं महिला शक्तियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का आकर्षित उद्वोधन इसके पश्चात मंचासीन न्यायमूर्ति व अन्य मंचासीनो संगठन के प्रा0का0वा0 अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने पेंशनर्स की समस्याओं, सहमति लखनऊ स्तिथ पेंशनर्स होम पर मुस्लिम समुदाय के कुछ अवांछनीय अराजक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा बलात कब्जे एवं उनके कब्जे से मुक्ति पर शुरू से अब तक की गई शासन एवं प्रशासन स्तर पर कृत कार्यवाही की विस्तार से जानकारी दी गई, उक्त अवैध किये एवं पूर्व प्रा0कोषाध्यक्ष इं0वलवीर सिंह वुन्देला के षड्यंत्रकारी शाजिस संलिप्तता की सभागार में उपस्थित पूरे जनमानस द्बारा घोर निंदा एवं इ0 बुंदेला के प्रति कठोर से कठोर कार्रवाई की संस्तुति एवं मांग भी की गई, इसके पश्चात संगठन के प्रान्तीय महामंत्री के के अवस्थी जी द्बारा भी उपरोक्त एवं संगठन के अब तक के हालातो एवं पेंशनर्स की एवं पेंशनर्स होम पर शासन एवं जिला स्तर पर लंम्वित मांगों एवं प्राप्त एवं निस्तारित समस्याओ के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए अपना व्याख्यान दिया गया इसी बीच दूरस्थ पधारे उपस्थितो को अल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था के बीच अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। मध्यान मुख्य अतिथि के उद्वोधन के पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिषद के प्रान्तीय पदाधिकारियों के चुनावों की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र कुमार गावा एवं विशाल अग्रवाल द्बारा प्रारंभ कराई गई, निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रान्तीय कार्यकारिणी के प्रान्तीय पदों पर नामांकन पत्र प्राप्ति पर निर्धारित समय के अन्दर नामांकन प्राप्ति एवं उनमें से नामांकन वापसी प्रकिया का समय के अन्दर अनुपालन के पश्चात प्रान्तीय अध्यक्ष प्रान्तीय,महामंत्री एवं प्रान्तीय कोषाध्यक्ष के तीनो पदों पर मात्र एक एक नामांकन हेतु प्राप्त नामांकनो के पश्चात अन्य उपस्थितो से घोषणा के माध्यम से ओर नामांकनकर्ताओ से नामांकन मांगे गए और नामांकन न प्राप्त होने के पश्चात प्रान्तीय अध्यक्ष पद पर प्राप्त मात्र एक नाम सुरेश चंद्र एवं प्रान्तीय महामंत्री पद पर प्राप्त मात्र एक नाम केके अवस्थी एवं प्रान्तीय कोषाध्यक्ष हेतु ओमप्रकाश श्रीवास के नाम सहित तीन पदों पर प्राप्त एकल नामांकनों पर चुनावी पूर्ण प्रक्रिया के पश्चात प्रान्तीय अध्यक्ष पद पर सुरेश चंद्र, प्रान्तीय महामंत्री पद पर के0के0 अवस्थी एवं प्रान्तीय कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश श्रीवास को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात तीनो पदों पर निर्विरोध निर्वाचित प्रान्तीयअध्यक्ष सुरेश चंद्र, प्रान्तीय महामंत्री श्री के0के0 अवस्थी एवं प्रान्तीय कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश श्रीवास को उन्हें परिषद् के संविधान के अनुसार पद एवं गोपनीयता एवं पदों पर उनके पदानुसार दायित्वो की शपथ दिलाने के पश्चात पेंशनर्स के हितार्थ समर्पित अन्य पेंशनर्सो से आगे आकर पेंशनर्स हितार्थ कार्यो हेतु आवाहृन करते हुए सभा को इति रूप दिया गया कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक दूरस्थ जनपदो से पदाधिकारियों/सदस्यों की उपस्थिति रही।