एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही।
जनपद भदोही में बीती रात अर्थात 19 सितंबर 2024 समय अज्ञात थाना ज्ञानपुर में सपा विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ जिनकी संख्या लगभग 40/50 की थी । उन अज्ञात लोगों पर यह आरोप लगाया गया है की पुलिस प्रशासन के कुछ नौजवान समेत अवधेश सिंह चौकी ज्ञानपुर भदोही न्यायालय पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी वर्तमान विधायक सपा व उनके समर्थकों ने न्यायलय परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की गेट पर तैनात अवधेश सिंह चौकी प्रभारी व उनके सहयोगी पुलिस ने उन लोगों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमे हाथा पाई हो गई जिसमे पुलिस चौकी ज्ञानपुर की ऑन ड्यूटी वर्दी फट गई।
शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए यह आरोप अवधेश सिंह चौकी इंचार्ज ज्ञानपुर ने लगाया गया है।
उपरोक्त के शिकायती प्रार्थना पत्र के संबंध में सपा के वर्तमान विधायक और उनके अज्ञात समर्थकों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
विधायक जाहिद बेग सपा के कद्दावर नेता है और इस वक्त उनके ऊपर सनी का प्रकोप चल रहा है लगभग दस दिनों से लगातार किसी ना किसी मामलों में वो फसते नजर आ रहे है उन्हों अपने आप को न्यायालय के अंदर सरेंडर करने के लिए कल बीती रात का दिन चुना था पर कौन जनता था की एक और मुकदमा उनका इंतजार कर रहा हैं।