रिपोर्टर ध्रुव कुमार शर्मा गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :
2 दिन पूर्व नगर के मकान की छतो से निकली हाई टेंशन लाइन टूट जाने से लगभग 12 लोग घायल हो गए थे जिस पर नगर की जनता ने एसडीओ और जेइ के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जिस पर जेइ और एसडीओ ने मौके पर जाकर लोगों को समझाया तब मामला शांत कराया | आज हाई टेंशन की चपेट में आए हुए घायलों को पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने घायल हुए परिवारों से मुलाकात थी और अस्पताल में जाकर घायलो का हाल-चाल लिया जिसमें भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे | और पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी प्रहार किये और बीजेपी पर कई एक आरोप लगाए |
प्राप्त विवरण के अनुसार,गुरसहायगंज में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने वाले लोगों की सरकार मदद करे और इलाज में देख भाल करे – अखिलेश यादव
कन्नौज की सब सुविधाओं को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया, लोगों पर मुकदमे हो रहे – अखिलेश यादव
जनता उनका(बीजेपी) साथ नहीं देगी, 27 के चुनाव में जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी, बीजेपी का सफाया होने जा रहा – अखिलेश यादव
अखिलेश ने एनकंटर पर खड़े किए सवाल – एनकाउंटर का निशाना टांग पर जाता है, बड़े पैमाने पर टांग ने गोली लगी है, इसका नाम हाफ इनकंटर हैं, यह सब फर्जी एनकाउंटर हैं। एनसीआरबी का डाटा है सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं उत्तर प्रदेश में हैं क्या एनकाउंटर से हमारी मताएं बहनें सुरक्षित हो गई हैं।
सपा विधायक जाहिद बेग पर एफआईआर मामले में अखिलेश यादव – यह सरकार की नियत साफ नहीं है चुनाव हारने के बाद केवल यादव और मुसलमान पर कार्यवाही हो रही, वो विधायक सपा का है और मुस्लिम है इस लिए कार्यवाही हो रही है।
एक देश एक चुनाव पर अखिलेश का बयान – बीजेपी चाहती है वन नेशनल वन इलेक्शन उसके साथ वन डोनेशन, एक बार डोनेशन मिल जाए वो ठीक है, बीजेपी चुनाव आयोग को भी आउट सोर्स करना चाहते हैं, वन नेशन वन इलेक्शन बहुत बड़ी साजिश है। यह एक बहाना है महिला आरक्षण नही लागू हुआ इससे जरूरी जाति जनगणना है
मैंने कभी भी हमारे किसी साधु संत ऋषि मुनि आचार्य किसी के बारे में हम समाजवादियों ने कभी टिप्पणी नहीं कि हम लोगों ने जो टिप्पणी की है मठाधीश मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की है हम लोग कभी किसी पर टिप्पणी नहीं करते – अखिलेश यादव
जनता 10 सीट हराएगी बीजेपी को विधानसभा हारेंगे और कुर्सी छींजाएगी, जात के आधार पर बीएलओ और एसडीएम नियुक्त हो रहे है – उप चुनाव पर अखिलेश यादव का बयान।
चिराग पासवान के यूपी में चुनाव लडने पर – यूपी बड़ा प्रदेश है सबको आना चाहिए।
बाम सेफ और पीडीए की लड़ाई पर अखिलेश यादव का बयान – बामसेफ पुराना संगठन है पीडीए बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहा है, पीडीए ही एनडीए को हराएगा।
एनकाउंटर कार्यवाही पर बोले अखिलेश – जो भी फर्जी एनकाउंटर हुए और फर्जी एनकाउंटर का एक तरीका है जांच जरूर होनी चाहिए और कार्यवाही जरूर होगी।
बुल्डोजर का इस्टरियंग उखड़ गया है दोनो लोग पार्किंग में खड़े होंगे चलने वाले और चलाने वाले – अखिलेश यादव