
मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
मैनपुरी। बेवर विकास खंड के अहिमलपुर गांव में शनिवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अफरोज की मौजूदगी में किया गया जिसका उद्घाटन डॉ अफरोज पशु चिकित्सा अधिकारी बेवर,डॉक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा व प्रधान नितिन पांडेय ने गो पूजन के साथ किया।
प्रधान और पशु चिकित्सा अधिकारी ने गांव के पशुपालकों से पशुपालन की योजनाओं एवं शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया। कहा कि पशुपालन को प्रोत्साहन देने के लिए शासन की ओर से पशुपालकों को हर सम्भव मदद दी जा रही है। शिविर में पशुओं की नि:शुल्क चिकित्सा, जांच, कृत्रिम गर्भाधान व दवाओं का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी अफरोज ने बताया कि इस प्रकार के शिविर पशु पालन विभाग द्वारा एक हॉस्पिटल के अंतर्गत एक वर्ष में तीन लगाए जाते हैं जिसमे से एक शिविर ग्राम पंचायत बनकिया में लग चुका है वही दूसरा शिविर आज ग्राम पंचायत अहिमल पुर में लगाया गया है और अक्टूबर माह में तीसरे शिविर का आयोजन किया जाएगा ।शिविर में पशुओं की बीमारियों का निदान, पशुपालकों पशुओं की टैगिंग, वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की उपयोगिता, एमएलएम द्वारा भेड़, बकरी, एवं सूकर पालन के संबंध में जानकारी दी गई। डॉ. प्रेमप्रकाश शर्मा सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। शिविर में पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण सहित पशु चिकित्सीय टीम मौजूद रही।